-
डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन-3 प्रतियोगिता का प्री-फिनाले संपन्न हुआ
आज कानपुर स्थित एस.बी कैसल बैंक्वेट हॉल में रजत श्री फाउण्डेशन (रजि0) कानपुर की प्रतिभाओं का प्री-फिनाले आज सम्प्पन हुआ जिसमें गोल्डन कैप पाकर प्रतिभागियों के चेहरे पर खिली मुस्कान देखने लायक थी
डान्स कानपुर डांस “हुनर ही विनर” सीजन-3 में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं उनमें एक नया जोश दिखाई दिया। प्री-फिनाले में सभी 5 ऑडिशन से चुने हुए 388 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से सोलो जूनियर 50, सोलो सीनियर 45, ड्यूट डान्स प्रतिभागी 15 एवं 15 ग्रुप डान्स चयनित किये गये इस प्रकार कुल 125 प्रतिभागियों को सेमी फाइनल के लिए चयनित किया गया जो कि अगला ऑडिशान सेमी फाइनल की डेट 20 अक्टूबर को क़िस्मत आजमाएँगे ।
सेमी फाइनल होटल ग्राण्ड गीत फूलबाग माल रोड, कानपुर में होगा जहाँ पर बॉलीवुड जगत की मशहूर अभिनेत्री प्रीति झिंगयानी और अशोक डी स्टार के की मौजूदगी में सेमी फाइनल का तड़का लगेगा ।
प्री फ़िनाले के इस ऑडिशन में कोरियोग्राफर गौरी संजय पाठक, जीतू सिंह (बॉलीवुड कोरियोग्राफर), अभिषेक तिवारी ABK ,डा0 आरती बाजपेयी, अमित गुप्ता, कृष्णा सिंह, दिवाकर पाठक, विपिन निगम, सोनिका सिंह, सौम्या गुप्ता एवं पूजा यादव ने जज के रूप में अहम भूमिका निभाई ।
तो वही एंकर्स के बीच सुप्रसिद्ध एंकर रीटा वर्मा, अनुराग श्रीवास्तव (अन्ना) दीपिका यादव, नीरज सैनी एवं देव नेगी ने एंकरिंग में अपना जलवा बिखेरा ।
रजत श्री फाउण्डेशन की महामन्त्री दीप्ती सिंह जी ने बताया कि सभी ऑडिशन से आये हुए चयनित प्रतिभागियों ने प्री-फिनाले में भाग लिया प्रतिभागियों में सेमी फाइनल तक पहुँचने के लिए होड़ लगी हुई थी सभी ने अपना अच्छे से अच्छा प्रदर्शन किया जो बच्चे सेमी फाइनल के लिए चयनित हुये हैं उन्हें मैं बधाई देती हूँ और जो नहीं हुये हैं उनको भी बहुत-बहुत बधाई देती हूँ जो कि डान्स कानपुर डान्स हुनर ही विनर सीजन-3 का हिस्सा बने एवं उन सभी को ग्राण्ड फिनाले देखने के लिए आमन्त्रित करती हूँ। सभी प्रतिभागी 20 अक्टूबर को होटल ग्राण्ड गीत में सेमी फिनाले में जजमेन्ट के लिए आ रही मुम्बई से सुप्रिसद्ध अभिनेत्री प्रीति झंगियानी जी व अशोक डी. स्टार से रूबरू होने के लिए एवं 02 नवम्बर को होने वाले ग्राण्ड फिनाले तक पहुँचने के लिए और सरोज खान जी, शमिता सेट्टी जी, आफताब शिवदसानी जी एवं श्वेता सिंह राजपूत जी से पुरस्कार लेने के लिए बहुत उत्साहित दिख रहे थे ।
कार्यक्रम संयोजक मनीष वर्मा ने बताया कि अरविन्द सिंह अध्यक्ष, दीप्ती सिंह महामन्त्री, प्रकाश शुक्ला उपाध्यक्ष, भावना अदलखा कोषाध्यक्ष, नेहा जायसवाल संगठन मन्त्री, विनोद सिंह सह-महामन्त्री, मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी, प्रवक्ता प्रतीक त्रिवेदी, सह संगठन मंत्री निशांत झांझरिया एवं समिति के सदस्य प्रद्युम्न अवस्थी, वासु सेंगर, ख्वाहिश सेंगर, करिश्मा तोमर, नेहा वर्मा, पूनम वर्मा, आकांक्षा बाजपेई, मानषी शर्मा एवं वीरू बाजपेई का विशेष सहयोग रहा ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती संजना ओबराय एवं श्री एच0के0 ओबराय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही तथा कई शहर के ओजस्वी व शोशल वर्करों को गेस्ट ऑफ़ ऑनर सम्मान से नवाज़ा गया ।
